पंचकूला, 8 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार पंचकूला के सर्वांगीण विकास के लिए पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण का गठन करेगी। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले इस प्राधिकरण के तहत एकीकृत विकास योजना का समय पर और तेजी से कि्रयान्वयन सुनिश्िचत किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।
उन्होंने बताया कि यह प्राधिकरण अन्य विभागों जैसे एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी और नगर निगम के साथ समन्वय बनाते हुए लोगों को बुनियादी ढांचा और अन्य विकासात्मक सुविधाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में करनाल, हिसार और अन्य जिलों के लिए भी इसी तरह एकीकृत विकास योजना बनाई जाएंगी।
पंचकूला में खुलेंगे दो बड़े अस्पताल : मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचकूला को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो बड़े अस्पताल सेक्टर-32 और सेक्टर-5 सी में स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-3 में 22 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की पहली संयुक्त फूड व ड्रग टेस्टिंग लैब भी स्थापित की जा रही है। वहीं थेपली में वेलनेस सेंटर और पंचकर्मा केंद्र और पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज खोला जा रहा है। वहीं, सेक्टर-23 में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना भी की जा रही है। सेक्टर-26 में नया संस्कृति मॉडल स्कूल खोला गया है, वहीं सेक्टर-31 में 1.66 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक विद्यालय का निर्माण किया गया है।
बरवाला में फार्मा उद्योग को बढ़ावा देने की योजना : मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला को औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की भी योजना है। बरवाला में दवा उद्योग के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बात चल रही है। बरवाला को औद्योगिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने, पंचकूला आईटी पार्क को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के साथ संचालित करने जैसे निर्णय लिए गए हैं। खट्टर ने बताया कि मोरनी को टूरिज्म हब के रूप में विकसित करते हुए यहां पैराग्लाइडिंग सुविधाओं को विकसित किया गया है। 20 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जाएगी। नाडा साहिब गुरुद्वारा व माता मनसा देवी मंदिर में 54 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत के विकास कार्य प्रगति पर हैं। पंचकूला के सेक्टर-5 में एक स्टेट ऑफ द आर्ट पुरातात्विक संग्रहालय स्थापित किया जा रहा है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, वन एवं वन्य जीव विभाग की प्रधान सचिव जी अनुपमा, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व अन्य मौजूद रहे।
मोरनी रोड पर लगेगी वाटिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला से मोरनी रोड के किनारे लगभग 20 एकड़ में नक्षत्र वाटिका, सुगंध वाटिका और राशि वन स्थापित करने का कार्य चल रहा है। नक्षत्र वाटिका में सभी 27 नक्षत्रों से संबंधित पौधे लगाए जाएंगे और इनके बारे में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध होगी। राशि वन में 12 राशियों से संबंधित पौधों का रोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर का विकास पंचकूला की एकीकृत विकास योजना का हिस्सा है, यहां फिल्म सिटी बनाने की व्यापक योजना बनाई जा रही है।
डंपिंग ग्राउंड होगा शिफ्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउंड में कूड़ा डालना तत्काल बंद करने के साथ-साथ डम्पिंग ग्राउंड को 31 दिसंबर 2021 तक झूरीवाला में पूरी तरह शिफ्ट किया जाएगा। वहां कूड़ा- कचरा पहुंचाना शुरू कर दिया गया है और ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र भी लगाया गया है।
सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों को दी बड़ी राहत
चंडीगढ़, 8 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों और उनके आश्रितों को दी जा रही सीमित कैशलैस चिकित्सा सुविधा में अब कोरोना महामारी को भी जोड़ा गया है ताकि कोरोना से संबंधित मेडिकल बिलों की प्रतिपूर्ति की जा सके। इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाएगा।
विज ने मंगलवार को यहां कहा कि इस संबंध में एक पत्र स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, हरियाणा के बोर्ड और निगमों के सभी प्रबंध निदेशकों व अन्य विभागों को भेजा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सीमित कैशलेस चिकित्सा सुविधा के तहत पहले से अधिसूचित छह खतरनाक बीमारियों के अलावा, प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों/ पारिवारिक पेंशनभोगियों व उनके आश्रितों के लिए भी कोरोना बीमारी को शामिल करने का निर्णय लिया है।
पैनल में शामिल निजी अस्पताल राज्य सरकार द्वारा जारी और समय-समय पर संशोधित के अनुसार शुल्क लगाएंगे। विज ने बताया कि बीमारी के संबंध में प्रदान किए गए उपचार के बिलों को प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित विभाग के डीडीओ को प्रस्तुत किया जाएगा।