उकलाना मंडी, 11 मार्च (निस)
स्थानीय छबीलदास कालोनी में बिजली के खंभों पर डेढ़ से दो फीट की ऊंचाई पर लटकते मीटर बॉक्स बच्चों की जद से दूर नहीं है। इसी प्रकार आवारा पशुओं को भी बिजली विभाग ने यह मौत का खुला न्यौता दिया हुआ है। देखा जाए तो खंभों पर मीटर बॉक्स का मकड़जाल बना हुआ है। इन मीटर के साथ नंगी तारें और जमीन को छूती केबल नागरिकों को परेशान कर रही है। बिजली उपभोक्ताओं के मीटर बाहर खंभों पर तो आ गए हैं, लेकिन जिस स्थिति में टांगे गए हैं वे मुश्किल में डालने वाले हैं। बिजली विभाग के नियमों के मुताबिक मीटर करीब 5 फीट से ऊपर होने चाहिए। स्कूल से आने के बाद बच्चे जब खेलने के लिए बाहर निकलते हैं तो खंभों से लटकते मीटर खतरा बने रहते हैं। गौर हो कि एक-एक खंभे पर आधा दर्जन से ज्यादा मीटर बाक्स टांगे हुए हैं। हर जगह यही हाल है। आवारा पशु भी अकसर खंभों से सटकर चलते हैं और कई बार हादसे हो भी चुके हैं।
बिजली निगम के अफसरों को इसकी सुध लेनी चाहिए। जब इस बारे बिजली विभाग के उपमंडल अभियंता ललित मोहन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि इस समस्या का तुरंत समाधान करवा दिया जाएगा।