हिसार, 2 मार्च (निस)
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रसायन, भौतिकी, गणित व खाद्य तकनीकी तथा विज्ञान भारती (विभा) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डीएसटी नई दिल्ली की डॉ. अनिता अग्रवाल ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। इसके लिए ठोस निर्णय लेने होते हैं और इसके लिए मजबूत होना जरूरी होता है।
डॉ. अनिता ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 की थीम ‘फ्यूचर ऑफ एसटीआई : इम्पैक्ट्स ऑन एजुकेशन, स्किल्स एंड वर्क है। इसका उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि जिस प्रकार विकसित देशों के विश्वविद्यालय उद्योगों और कम्पनियों के साथ जुड़े हैं। भारत के विश्वविद्यालयों को ऐसी ही सम्भावनाओं को तलाशना होगा।