उचाना, 23 सितंबर (निस)
2 अक्तूबर को जींद में बीरेंद्र सिंह के साथी संगठन द्वारा आयोजित होने वाले ‘मेरी आवाज सुनो’ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बीरेंद्र सिंह के साथी राममेहर दनौदा द्वारा बडऩपुर, सुंदपुरा सहित विभन्न गांवों के दौरे किए। राममेहर दनौदा ने कहा कि ये सम्मेलन पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा और ऐतिहासिक साबित होगा। बिना पार्टी, झंडे के होने वाले इस सम्मेलन में लोग तिरंगा झंडा लेकर पहुंचेंगे। उतर भारत के दिग्गज नेता चौ. बीरेंद्र सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचेंगे। सम्मेलन में खेती में हो रहे घाटे से किसान को कैसे उबारा जाए, बढ़ रही बेरोजगारी से परेशान युवा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर अपने-अपने सुझाव यहां पहुंचने वाले गणमान्य लोग देंगे।
उन्होंने कहा कि चौ. बीरेंद्र सिंह की एक मात्र ऐसे नेता है जिन्होंने हमेशा गरीब वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम किया। गरीब का हाथ पकड़ कर आज राजनीति में कोई आगे लेकर जा सकता है तो वो सर छोटूराम के नाती चौ. बीरेंद्र सिंह हैं। किसान, मजदूर, युवा, व्यापारी का कोई रखवाला है तो वो चौ. बीरेंद्र सिंह हैं। इस सम्मेलन में उमड़ी भीड़ एक नए बदलाव के संकेत बांगर की धरती से देने का काम करेंगी।