फरीदाबाद, 11 अगस्त (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं हरियाणा के मुख्यमत्री मनोहर लाल खट्टर के मार्गदर्शन पर अगस्त 1947 में बंटवारे के दौरान पश्चिमी पंजाब से लौटते समय शहादत देने वाले लाखों हिंदू और सिख पूर्वजों की याद में 14 अगस्त को देश भर में विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। विधायक सीमा त्रिखा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिवस के प्रथम वर्ष की श्रृंखला में प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। इसी श्रृंखला मेें बड़खल विधायक सीमा त्रिखा के दिशा-निर्देशों पर 12 अगस्त सायं 4.30 बजे रेलवे रोड फरीदाबाद में गुमनाम बलिदानी लोगों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।