सफीदों (निस) :
उपमंडल के गांव धर्मगढ़ में 3 एकड़ शामलात जमीन दलित समाज के लोगों को खेतीबाड़ी के लिए सालाना पट्टे पर नीलाम करने के लिए आरक्षित है लेकिन गांव के कई लोग इस पर जबरन काबिज हैं, जिन्होंने इसमें धान की फसल लगाई हुई है। इसके बावजूद कि ग्रामीण इस जमीन को खाली कराकर सम्बन्धित वर्ग के लोगों को पट्टे पर देने की मांग करते आ रहे हैं।
शुक्रवार को दलित समाज से सम्बन्धित गांव के पूर्व सरपंच शेरसिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने यहां की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल को ज्ञापन सौंपा।