अम्बाला शहर, 28 जून (हप्र)
ज्योली पैक्स अम्बाला पर प्रशासन द्वारा लगाई गई सील को गलत बताते हुए ग्रामीणों ने संबंधित सील को खोलने की मांग की है। एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्योली पैक्स के सदस्यों नवाब सिंह, राजेश आदि के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को कहा है कि ज्योली पैक्स में उनके लोन व बचत खाता हैं जिनसे उन्हें बिना किसी ब्याज के लोन व खाद बीज आदि भी मिलता है। उन्हें मात्र वर्ष में दो बार ब्याज सहित पैक्स में पैसे जमा कराने पड़ते हैं जिसकी अतिम तिथि 30 जून 2022 है। इन सदस्यों ने कहा कि अभी भी उनकी पैक्स ज्योली की लगभग दो करोड़ रुपये की रिकवरी बकाया है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि वे सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उपरोक्त पैक्स की सील को खुलवाएं ताकि सभी समिति मेम्बर के खाते डिफाल्टर न हो सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्योली पैक्स में 7 गावों की बुढ़ापा पेशन आती है जो अभी सभी मेम्बरों को बांटनी बाकी है।