रेवाड़ी, 30 नवंबर (निस)
खंड नाहड़ के गांव भूरियावास के ग्रामीणों ने सोमवार को अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर विधायक लक्ष्मणसिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। महेंद्र सिंह यादव नाहडिय़ा ने बताया कि पंच अतर सिंह, विजय सिंह, शेरसिंह, चंद्रपाल ने गांव की ओर से अलग पंचायत बनाने की मांग की है, ताकि गांव के विकास कार्य तेज गति से हो सकें। विधायक ने आश्वासन दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर गांव की अलग पंचायत बनवाई जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में शादीपुर व भूरियावास गांवों की एक ही पंचायत है। अब खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नाहड़ की सिफारिश पर जिला उपायुक्त ने 20 नवंबर को पंचायत विभाग के निदेशक को भूरियावास की अलग पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजा है।