सिरसा, 16 अगस्त (निस)
ब्लॉक डबवाली की पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने प्रधान प्रदीप कुमार व सचिव राजकुमार मांडी की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए डबवाली के विधायक अमित सिहाग को ज्ञापन दिया। ब्लाक सचिव राज कुमार मांडी ने बताया कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2004 और हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी 2006 के बाद भर्तियों में आने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति को समाप्त करके नवीन अंशदायी पेंशन स्कीम लागू की है। नई पेंशन स्कीम शेयर मार्किट पर आधारित है, इसमें कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद निश्चित पेंशन की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने विधायक अमित सिहाग से इस विषय में आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया। विधायक अमित सिहाग ने कर्मचारियों की इस मांग को जायज बताते हुए इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पहले भी इस मुद्दे पर विधानसभा में आवाज़ बुलंद की थी और आगे भी बुलंद करते रहेंगे।
विधायक रामकरण काला को सौंपा ज्ञापन
कुरुक्षेत्र (हप्र) : पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला संरक्षक डॉ रविदत्त व शाहबाद खण्ड प्रधान गंगाधर की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधायक रामकरण काला को ज्ञापन सौंपा गया। गंगाधर ने विधायक को
कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल कराने की मांग बताई और एनपीएस के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और विधानसभा में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाने पर जोर दिया। विधायक ने ओपीएस की मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
पेंशन बढ़ाने का निर्णय जल्द : ओम प्रकाश
यमुनानगर (हप्र) : हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव का दावा है कि गठबंधन सरकार जल्दी ही बुढ़ापा व विधवा पेंशन बढ़ाने को लेकर फैसला लेगी। यमुनानगर में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए यादव ने कहा कि जजपा व भाजपा गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया गया है। पेंशन बढ़ाने के मुद्दे को लेकर एक कमेटी का गठन किया हुआ है। यह कमेटी जो भी निर्णय लेगी उसे लागू किया जाएगा। याद रहेजजपा ने सत्ता में आने से पहले बुढ़ापा व विधवा पेंशन 5100 किए जाने का वादा किया था। यादव ने बताया कि उनके विभाग द्वारा 19 वर्गों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं और इन सभी योजनाओं के 95% कार्य को ऑनलाइन कर दिया गया है।