सफीदों, 30 अक्तूबर (निस)
जयति जयति हिन्दू महासभा व गऊ सेवादल ने एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा और बल्लभगढ़ में निकिता तोमर के हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बल्लभगढ़ के अलावा जींद, चरखी दादरी व गुरुग्राम जैसे क्षेत्रों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं और युवतियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये मामले शुरू में सामान्य लगते हैं लेकिन बाद में वे जघन्य रूप धारण कर लेते हैं। ज्ञापन देने वालों में अजय माहला, दीपक, धर्मबीर और अमित शामिल थे।
धरने के बाद प्रदर्शन
सोनीपत (हप्र) : महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के विरोध में हरियाणा अनुसूचित जाति-पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक परिषद सहित विभिन्न संगठनों ने लघु सचिवालय के निकट धरना दिया और प्रदर्शन किया। बाद में डीसी कार्यालय में मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री के नाम से लिखित ज्ञापन दिया। परिषद के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हवा सिंह बोहत तथा महासचिव प्रदीप चोपड़ा के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में बोहत ने कहा कि बल्लभगढ़ में छात्रा की हत्या कर दी गई।