पानीपत (निस)
पानीपत की आशा वर्करों ने सोमवार को लघु सचिवालय में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का घेराव करके अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मंत्री लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने आये हुए थे और बैठक के उपरांत मंत्री जाने लगे तो आशा वर्करों ने अपना ज्ञापन देना चाहा, पर पुलिस ने आशा वर्करों को रोक दिया। आशा वर्कर भी नारेबाजी करते हुए मंत्री की कार की तरफ आगे आ गई और शिक्षा मंत्री को अपना ज्ञापन सौंपा। मंत्री को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव सविता, जिला कोषाध्यक्ष सुशीला, पूर्व प्रधान सुमन शर्मा, पिंकी, सुमन, कार्यकारी प्रधान नन्ही व सीमा शर्मा आदि शामिल रही। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर आदि मौजूद रहे। इससे पहले लघु सचिवालय प्रांगण स्थित पार्क में आशाओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को किसान सभा के जिला प्रधान डॉ. सुरेंद्र मलिक, जिला सचिव राजपाल, सीटू जिला सचिव जय भगवान आदि नेताओं ने संबोधित किया।