यमुनानगर, 22 सितंबर (हप्र)
जिला के खादर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व जिला परिषद सदस्य शिवकुमार नंबरदार, पूर्व सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि जठलाना क्षेत्र में खनन होने से यमुनानगर से वाया खजूरी करनाल को जाने वाली सड़क पर खनन वाहनों से धूल मिट्टी के कारण दुर्घटनाएं होती हैं।
खेतों में खड़ी फसलों का नुकसान हो रहा है। राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस इलाके की सड़क को गड्डे मुक्त किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि गांव नगली घाट पर निर्माणाधीन पुल का कार्य 2017 में शुरू हुआ था। यह 3 साल में बनना था, लेकिन 6 साल में भी नहीं बना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा था कि खनन क्षेत्र की राशि से इस इलाके में कुछ विकास कार्य करवाएं जाएंगे। लेकिन कोई राशि विकास के लिए जारी नही की है। उन्होंने मांग की कि इस क्षेत्र का विकास कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए। इस मौके पर आकाश, यशपाल, विकास, सेवाराम, ब्रजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।