पानीपत (ट्रिन्यू) :
नौ सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की ओर से संयोजक सुरेंद्र मलिक, राजपाल गाहल्याण के नेतृत्व में आज नगराधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनहीन बनी हुई हैं। मजबूरन कई जगह किसान आंदोलन करने को मजबूर हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। नौ सूत्री मांगों में फरवरी में तापमान बढ़ने से गेहूं की कम हुई पैदावार से हुए नुकसान के लिये किसानों को मुआवजा देना, किसानों को पर्याप्त बिजली व लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन देना, किसान आंदोलन के दौरान बनाये गये सभी मुकदमे वापस लेना, फसल खराबी से पहले के लंबित मुआवजे व क्लेमों की अदायगी करना, शुगर मिलों की तरफ बकाये का भुगतान कराना, भूमि अधिग्रहण संबंधी संशोधित कानून को रद्द करना, सेना में भर्ती खोलते हुए युवाओं को उम्र में छूट देना व बर्खास्त आंगनवाड़ी वर्कर्स को बहाल करना शामिल हैं।