कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक आज जाट धर्मशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान तथा उत्तराखंड से संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने बैठक में गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए व हर पदाधिकारी को घर पर भाकियू का झंडा लगाने और आंदोलन व अन्य कार्यक्रम के दौरान केसरी रंग की पगड़ी व पटका पहनाने का भी आह्वान किया।
बैठक में यूपी (मेरठ) से सैकड़ों किसान व नेताओं ने गुरनाम चढ़ूनी की नीतियों व विचारधारा में आस्था व्यक्त की व भाकियू (भानु) को छोड़कर किसान यूनियन चढ़ूनी में शामिल हुए। बैठक में देश के मौजूदा हालातों व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों व मजदूरों का कर्ज माफ करना चाहिए।
बैठक में विचार विमर्श कर 10 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपकर मांगें सरकार के सामने रखने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग गिल, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह डांगुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कर्म सिंह मथाना, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष महावीर गुर्जर, महिला प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा सुमन हुड्डा, मनोज नागर राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश बैंस, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच, युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना तथा अन्य किसान नेता मौजूद रहे।