कैथल, 22 सितंबर (हप्र)
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर द्वारा संचालित संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा भारत में आध्यात्मिकता की पावन अलख जगाने के लिए किए जा रहे हर घर ध्यान कार्यक्रम के अंतर्गत गांव जगदीशपुरा में ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की स्थानीय इकाई के सचिव भारत खुराना एवं आचार्या कंचन सेठ ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांव जगदीशपुरा कैथल में आचार्य सूरजभान के पावन सानिध्य में लगभग 100 विद्यार्थियों तथा सभी उपस्थित अध्यापकों ने 3 बार पवित्र मंत्र ओम का मधुर मंत्रोचारण करने के बाद ध्यान करते हुए अंतर्मन की गहराइयों में पैठ कर चुके अनैच्छिक प्रभावों से मुक्ति प्राप्त कर एक नवीन ऊर्जा के संचार की दिव्य अनुभूति अर्जित की। आचार्य सूरजभान ने दुर्लभ मानव जीवन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग के नियमित अभ्यास से सृजनात्मकता, निर्णय क्षमता, भावनात्मक, स्थिरता, एकाग्रता, आत्मविश्वास नैतिकता तथा शुभ संकल्पशक्ति जैसे दिव्य गुण स्वयमेव ही मानवीय चरित्र का अभिन्न अंग बन जाते हैं। मुख्याध्यापिका मंजू तनेजा ने आयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग का आभार जताया।
इस मौके पर ऋतू, रोशनी देवी, संगीता, महीपाल, रणधीर सिंह तथा सीमा ने सराहनीय योगदान दिया।