रेवाड़ी, 30 अगस्त (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कार में सवार होकर अपने घर जा रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक को रास्ता पूछने के बहाने रुकवाकर बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी कार व नगदी लूटकर फरार हो गए। उसने बदमाशों से बचने के लिए कार से निकलकर नहर में कूदकर जान बचाई।
धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव गढ़ी अलावलपुर के दीपक ने कहा कि वह गांव मालपुरा में मेडिकल स्टोर चलता है। बीती देर रात को वह अपनी कार में सवार होकर जब घर जा रहा था तो एक युवक ने रास्ता पूछने के बहाने उसकी कार को रुकवा लिया। जैसे ही उसने कार को रोका तो छिपकर खड़े उनके अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और कार का शीशा तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने उसे कार की पिछली सीट पर डालकर बंधक बना लिया और गुरुग्राम की तरफ निकल पड़े। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई। उससे 20 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया। उसने हाइवे स्थित गांव जड़थल के पास कार से कूदकर जैसे-तैसे जान बचाई। लेकिन बदमाश यहां भी नहीं रुके और उन्होंने कार चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया। उसने भागकर निकटवर्ती नहर में छलांग लगा दी। नहर से निकलकर वह जैसे-तैसे धारूहेड़ा पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस को दीपक की कार रेवाड़ी शहर के गढ़ी-बोलनी रोड पर लावारिश हालत में खड़ी मिली। कार में उसका मोबाइल फोन भी पड़ा मिला। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।