सुरेन्द्र दुआ/निस
नूंह/मेवात, 22 अप्रैल
शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ (नूंह) में बृहस्पतिवार को सुरक्षाकर्मी अपनी पिछले 4 महीने की तनख्वाह न मिलने के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।
सुरक्षाकर्मी इकराम, महेश, रुक्मुद्दीन, जावेद, अमुकलता, बबिता, बाला, रानी, जीशान, आमिर आदि ने बताया कि वह इस कोरोना काल में एक मिशन के तौर पर लगे हुए हैं लेकिन उनको पिछले 4 माह से कोई सैलरी नहीं दी गई है जिससे उनके परिवार के आगे भूखे मरने की नौबत आ गई है जबकि वह उधारी से गुजारा चला रहे हैं लेकिन वह भी मिलनी बंद हो गई है। बार-बार मेडिकल कॉलेज और सिक्योरिटी कंपनी को पत्र लिखने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस बारे में मेडिकल कॉलेज की निदेशक से गुरुवार सायं उनके मोबाइल पर बार-बार सम्पर्क करने पा भी बात नहीं हो पाई है।
24 गांवों के सफाई कर्मचारियों का वेतन रुका
फरीदाबाद (हप्र) : विगत दिनों नगर निगम में शामिल हुए 24 गांवों के सफाई कर्मचारियों का रिकॉर्ड उपलब्ध न कराने के कारण 4 माह से वेतन नहीं मिला है। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, उप महासचिव सुनील चिंडालिया, जिला सचिव नानक चंद खैरालिया ने बताया कि हरियाणा सरकार ने गत वर्ष नोटिफिकेशन जारी करते हुए 24 गांवों की सभी चल-अचल संपत्ति व कर्मचारियों को नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया था। इसके बाद गांव की सफाई में लगे 57 सफाई कर्मचारियों को गांव की पंचायतों ने वेतन देने से इनकार करते हुए कह दिया कि अब वेतन नगर निगम द्वारा दिया जाएगा नगर निगम अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारी संबंधित रिकॉर्ड नगर निगम को नहीं भेजा गया है, इसलिए उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है। नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि 4 माह से वेतन न मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों के भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शास्त्री ने बताया कि कल जिला पंचायत अधिकारी से मिलकर कर्मचारियों के रिकॉर्ड को नगर निगम को प्रस्तुत करने की मांग करेंगे।