भिवानी, 4 जनवरी (हप्र)
गांव प्रेमनगर में चल रहे में मेडिकल कॉलेज निर्माण धरने को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आस-पास के गांवों के अनेक ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज निर्माण कार्य को गांव प्रेमनगर में पूरा करवाने हेतु अपना
समर्थन दिया।
गांव जाटू लुहारी के सरपंच नरेश, गांव तिगड़ाना के सरपंच प्रदीप, गांव धनाना के सरपंच नीटू अनेक ग्रामीणों के साथ धरने पर पहुंचे तथा गांवों की तरफ से अपना समर्थन दिया। सभी ने प्रेमनगर में मेडिकल कॉलेज निर्माण, विश्वविद्यालय की नौकरियों में गांव प्रेमनगर वासियों को आरक्षण, विश्वविद्यालय में हल्का वासियों को नौकरियों में आरक्षण, सभी शैक्षणिक सीटों पर नि:शुल्क आरक्षण की व्यवस्था लागू करवाने हेतु धरने को समर्थन दिया। धरने में मैनेजर अनुप महल्हान, कैप्टन कलम सिंह, सुरेश फौजी, संजय नंबरदार, राजकुमार दूहन, राजेन्द्र ढांडा, प्राचार्य राजकुमार समेत अनेक ग्रामीण धरने पर उपस्थित रहे।