सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र)
मोतीलाल नेहरू स्पोट्र्स स्कूल, राई में दाखिले के लिए फर्जीवाड़े की आशंका गहरा गई है। छात्रों की कम उम्र दिखाकर प्रमाण-पत्र बनवाए जा रहे हैं और उनके सहारे दाखिले के लिए आवेदन कर दिए गए। इस फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल एवं डीसी श्यामलाल पूनिया ने छात्रों की मेडिकल जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है। गौर हो कि इस स्कूल में हर साल दाखिले के लिए मारामारी रहती है, क्योंकि प्रदेश में अकेला स्पोट्र्स स्कूल है। वहां सभी कक्षाओं में दाखिला के लिए उम्र निर्धारित की गई है और उसके तहत ही स्कूल में आवेदन मांगे जाते हैं, लेकिन स्कूल में दाखिले के लिए उम्र के फर्जी प्रमाण पत्र को फार्म के साथ लगाया जा रहा है। इसका शक होने पर स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसीपल व डीसी श्यामलाल पूनिया ने फैसला लिया कि जिन छात्रों की उम्र ज्यादा होने का शक है, उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। स्कूल में दाखिले के लिए जहां लिखित परीक्षा होती है, वहीं शारीरिक क्षमता देखने के लिए भी दौड़, कूद, बॉल फेंकने समेत अन्य गतिविधियां कराई जाती है। यह माना जाता है कि लिखित परीक्षा में ज्यादा उम्र होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में ज्यादा उम्र वाले छात्र भारी पड़ते है।
स्पोट् र्स स्कूल में दाखिला के लिए ज्यादा उम्र के छात्रों का परिजनों ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन कर दिया है, इस तरह का शक है। इसके लिए ही ऐसे छात्रों की मेडिकल जांच कराई जाएगी और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा गया है।
-श्यामलाल पूनिया, डीसी