नारनौल, 18 अगस्त (निस)
एसडीएम कार्यालय की तर्ज पर अब महेंद्रगढ़ व कनीना में भी ड्राइविंग लाइसेंंस बनवाने के लिए मेडिकल की व्यवस्था मौके पर ही होगी।
इस संबंध में जिला बाल कल्याण परिषद की तरफ से इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इससे लाइसेंंस बनवाने के लिए आने वाले नागरिकोंं का काफी सुविधा होगी। उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार लघु सचिवालय मेंं जिला बाल कल्याण परिषद की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ इसकी रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के साथ-साथ वर्ष 2021-22 की आय व खर्च का ब्यौरा भी रखा गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन में स्थित ई-लाईब्रेरी में आधार कार्ड के नामांकन का कार्य किया जाता था। अब दोबारा ई-लाईब्रेरी के आधार कार्ड का नामांकन शूरू करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि बाल भवन में डे-केयर सेंटर, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई, कटाई व कढ़ाई प्रशिक्षण, जुड्डïो कराटे, तीरंदाजी, रुचिकर कक्षाओं की सुविधाएं उपलब्ध हैं।