रोहतक, 3 जनवरी (हप्र)
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला कार्यकारिणी बैठक यहां हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान शिवकुमार व संचालन जिला सचिव मनजीत पांचाल ने किया। मीटिंग में जिला प्रधान शिवकुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार लगातार सरकारी विभागों पर हमला कर रही है। पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी विभागों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में, पुरानी पेंशन बहाली के लिए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए, छंटनीग्रस्त कर्मचारियों की नौकरी बहाली के लिए, समान काम समान वेतन के लिए आदि मांगों को लेकर पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन के कर्मचारी 23-24 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगे।