पानीपत (एस) :
हरियाणा गवर्नमेंट मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जिला पानीपत इकाई ने अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सामने जीटी रोड पुल के नीचे धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई एवं जल संशाधन और बीएंडआर विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं सभी कर्मचारी धरने के उपरांत रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कुलदीप मलिक को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को उपायुक्त के माध्यम से जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवा दिया जाएगा।
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले वर्ष 12 अक्तूबर को प्रदेशभर में प्रदर्शन करके उपायुक्त के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन आज तक भी कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई हैं।
धरने को हरियाणा गवर्नमेंट मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जिला प्रधान शीशपाल मलिक, रामपाल कुंडू, बिजेंद्र, अमरजीत मलिक, सुभाष सैनी, रामकुमार, नीरज शर्मा व एसकेएस के जिला प्रधान कश्मीर सिंह आदि ने संबोधित किया।