रोहतक, 8 अक्तूबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय मैं गैरशिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा जेडी ऑडिट के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन में अब शिक्षक संघ व छात्र संगठन भी जुड़ गए हैं।
जेडी ऑडिट के तबादले की मांग को लेकर शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ एवं छात्र संगठनों की आम सभा की बैठक गैर शिक्षक संघ के प्रधान रणधीर कटारिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट की कार्यप्रणाली को देखते हुए उसकी यहां से ट्रांसफर की मांग को लेकर रहा। बैैैठक में काम का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का फैसला लिया।
रणधीर कटारिया ने आम सभा में कहा कि लेकिन पिछले कई वर्षों से ऑडिट विभाग विश्वविद्यालय के बनाये गए नियमों पर ही सवाल खड़े कर रहा है। जिस कारण कर्मचारियों के प्रमोशन हो या चाहे स्टेपिंग अप के केस हों या कोई अन्य शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों की नियमानुसार ऑडिट विभाग में गई फाइल हो। उन फाइलों को ज्वाइंट डायरेक्टर ऑडिट एडमिट नहीं कर रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों में दिन प्रतिदिन रोष पनप रहा है।
शिक्षकों ने दिया समर्थन
शिक्षक संघ के प्रधान डॉ विकास सिवाच ने भी आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए छात्र संगठन एमवीए के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम डमोलिया ने कहा कि ऐसे अधिकारी को तुरंत बदला जाए।