101 मेरिट के साथ बेहतरीन रहा एमडीएन स्कूल का परीक्षा परिणाम
कलायत, 14 मई (निस) बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में एमडीएन स्कूल कलायत के 101 विद्यार्थियों ने दसवीं व बाहरवीं में मैरिट प्राप्त करके अपना परचम लहराया है। हिमांशु ने सीबीएसई दसवीं में 96.8 प्रशित अंक प्राप्त करके विद्यालय में...
कलायत, 14 मई (निस)
बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में एमडीएन स्कूल कलायत के 101 विद्यार्थियों ने दसवीं व बाहरवीं में मैरिट प्राप्त करके अपना परचम लहराया है। हिमांशु ने सीबीएसई दसवीं में 96.8 प्रशित अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व अन्य 32 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त करते हुए अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया।
सीबीएसई 12वीं वाणिज्य संकाय में रिया ने 95.6 प्रशित अंक प्राप्त करके अपने दिवंगत पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी। रिया सीए बनकर अपने पिता व ताऊ भीमसेन मटौर का सपना पूरा करना चाहती है।
इसी प्रकार मिष्टी 94.4 प्रशित, जसविंदर 94 प्रतिशत, विनय 93.1 प्रतिशत, सोनम ने 91.2, हार्दिक 90.8, अनुज 90.6, अंशु 90.2 सहित 69 अन्य विद्यार्थियों ने मेरिट सूचि में अपना नाम दर्ज करवाया। प्राचार्या रजनी कत्याल ने बताया की हमारे संस्थान से शिक्षा प्राप्त करके बच्चे एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, एनडीए, सीएलएटी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाएं पास करके देश के प्रतिष्टित महा विद्यालयों में दाखिला पाते हैं।

