लेबर चौक बनाने के लिए मजदूर एकता केंद्र ने की सभा
नरवाना, 1 मई (निस)
क्रांतिकारी युवा संगठन और मजदूर एकता केंद्र ने आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लेबर चौक और अनाज मंडियों में पर्चा वितरण कर नुक्कड़ सभाएं कीं। संगठन के सदस्य कुलदीप ने कहा कि मई दिवस मजदूरों के संघर्षों का त्योहार है। मजदूरों को अधिकार अपने संघर्ष की बदौलत मिले थे, लेकिन मोदी सरकार धीरे-धीरे उनको खत्म कर रही है। सरकार श्रम कानूनों को बदलकर पूंजीपतियों के हक में लागू कर रही है। साथी दिनेश ने कहा कि एक स्थाई जगह न होने के कारण और काम न मिल पाने के कारण मजदूर पूरा दिन उन्हें इधर-उधर भटकते हैं। संगठन के सदस्य लंबे समय से लेबर चौक की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ झूठे आश्वासन दे रहा है। संगठन ने मांग की कि नरवाना में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए लेबर चौक का निर्माण किया जाए, मंडियों में मजदूरों के लिए सार्वजनिक कैंटीन और विश्राम गृह प्रबंध किया जाए, दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार की जिम्मेवारी मालिक की हो व समान काम समान वेतन नियम लागू हो। मौके पर संगठन के साथी कुलदीप, दिनेश, विकास, सुमित, अनिल, खुशीराम व मुकेश मौजूद रहे।