सोनीपत (निस) : मेयर निखिल मदान और पार्षद सुरेंद्र मदान ने 48 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर-3 के सेक्टर-14 में सद्भावना पॉकेट क्षेत्र में बने पार्क और पार्कों के चारों तरफ की सड़कों को इंटरलॉकिंग टाइलों से पक्के किये जाने के कार्य की शुरुआत की गई। मेयर ने मौके पर बातचीत में बताया कि दोनों पार्कों के चारों ओर की सड़क टूट गयी थी। इससे पार्क में आने-जाने वाले लोग काफी दिनों से परेशान थे। इस समस्या को पार्षद सुरेंद्र मदान ने उनके आगे रखा। जिसे नगर निगम हॉउस की बैठक में रखा गया और वहां से पास करवाकर काम शुरू करवा दिया गया है। मेयर ने कहा कि बारिश के चलते काफी जगह सड़क और गलियों के निर्माण में देरी हो रही थी, लेकिन अब सभी रुके हुए कार्यों को शुरू करवा दिया गया है, जिन्हें तय समय में पूरा किया जाएगा। पार्षद सुरेंद्र मदान ने कहा कि धीरे-धीरे वार्ड नंबर-3 की सभी क्षतिग्रस्त गलियों और मुख्य सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान बीएम बंसल, अशोक कुमार व जुगल ज्योति आदि मौजूद रहे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।