यमुनानगर, 15 सितंबर (हप्र)
नगर निगम के हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को मेयर मदन चौहान ने 137.24 लाख रुपये के विकास कार्याें का शिलान्यास किया। मेयर चौहान ने सबसे पहले वार्ड नंबर 22 की औरंगाबाद डेयरी कॉम्प्लेक्स में 49.79 लाख की लागत से बनने वाली गलियों व नालियों का शिलान्यास किया। इस दौरान मेयर मदन चौहान, पूर्व पार्षद कर्मवीर सेठी व अन्य मौजिज लोगों ने नारियल फोड़ डेयरी कॉम्प्लेक्स की गलियों व नालियों का निर्माण शुरू कराया। डेयरी कॉम्प्लेक्स की गलियां व नालियां बनने से डेयरी संचालकों को कीचड़युक्त गलियों से राहत मिलेगी। वहीं पानी निकासी की समस्या का समाधान होगा। इसके बाद मेयर चौहान ने वार्ड नंबर नौ में रॉयल जिम से लेकर ओबरॉय चौक तक 37.97 लाख की लागत से पानी निकासी के लिए डाले जाने वाले भूमिगत पाइप लाइन का शिलान्यास किया। यह पाइप लाइन आर्य समाज आश्रम से होते हुए डाली जाएगी। इसके बाद मेयर मदन चौहान वार्ड नौ में ही मुंडा माजरा से आजाद नगर की गली नंबर 14 तक 49.48 लाख की लागत से रोड के चौड़ीकरण व आरसीसी नाले का शिलान्यास किया। मेयर चौहान, पार्षद भावना बिट्टू, पार्षद सुरेंद्र शर्मा व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू ने नारियल फोड़ कर इस कार्य के निर्माण को शुरू कराया। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को तीनों विकास कार्याें का निर्माण निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।