पलवल, 14 अगस्त (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया के संयोजन में आज रविवार को पृथला क्षेत्र में भारत जोडा आजादी की ‘गौरव यात्रा’ निकाली गई। इस यात्रा की शुरूआत चंदावली से की गई जो मछगर, दयालपुर, गडखेडा, अटाली होती हुई नरहावली पहुंची जहां एक बडी जनसभा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरूआत से ही लोगों का हजूम इसमें जुड़ता गया और पदयात्रा ने विशाल यात्रा का रूप ले लिया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। नरहावली में पूर्व चेयरमैन डॉ. मुकेश भाटी द्वारा आयोजित जनसभा में एनआईटी के विधायक पंडित नीरज शर्मा, बल्लभगढ़ की पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर, बडख़ल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और जिले के कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तरूण तेवतिया, लक्ष्मण चेयरमैन, पूर्व जिला पार्षद मोहन डागर, युवा विधानसभा अध्यक्ष सतीश भुर्जा, पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा तथा वरूण तेवतिया के अलावा पृथला क्षेत्र के अनेकों पूर्व सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य, नम्बरदार व भारी हजारों की संख्या में गावों से मौजिज लोग मौजूद थे जबकि सभा की अध्यक्षता सरपंच ब्रह्मानंद कौशिक ने की वहीं संचालन बिजेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।
पदयात्रा के समापन पर एनआईटी के कांग्रेस विधायक पंडित नीरज शर्मा ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
हुड्डा कर सकसते हैं प्रदेश का भला: तेवतिया
पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और गौरव तिरंगा यात्रा के संयोजक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि केवल चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही प्रदेश का भला कर सकते हैं। वहीं पूर्व विधायक शारदा राठौर और जिले के कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने राज में केवल झूठ-लूट और जुमलों में ही लोगों का उलझाए रखा है जबकि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी से लेकर भारत को उन्नत देश में बनाने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।