पलवल, 16 सितंबर (हप्र)
यहां मोलगोदाम रोड पर शनिवार की सुबह-सवेरे तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी पर गोली चलाईं, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। यह वारदात तब घटित हुई जब व्यापारी पलवल सब्जी मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। थाना शहर पलवल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल के इंद्रपुरी मोहल्ला निवासी सुभाष गांधी ने पुलिस थाना पलवल शहर को दी अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार को रोजाना की तरह सुबह साढ़े 4 बजे वह अपनी स्कूटी से सब्जी मंडी स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। उसी दौरान माल गोदाम रोड़ पर नगर परिषद कार्यालय की तरफ से बाइक पर सवार 3 युवक होकर आए और उसका पीछा करने लगे। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।
व्यापारी ने बताया कि माल गोदाम रोड पर युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। वह घबरा गया और अपनी स्कूटी नहीं रोकी तो उन्होंने अपनी बाइक से उसका उसका रास्ता रोक लिया। स्कूटी रोकते ही वह भागने लगा तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दीं। एक गोली उसके कंधे के पास से निकली। कंधे व कनपटी पर छर्रे लग गए। गोली मारने के बाद युवक मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते उनका बेटा मौके पर पहुंच गया और घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया। व्यापारी सुभाष गांधी का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। अंदेशा है कि लूटपाट की नीयत से उस पर हमला किया है।