सोनीपत, 15 मई (हप्र)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मारुति-सुजुकी खरखौदा में 2025 मेंं पहली गाड़ी का निर्माण आरंभ करेगी। यहां 800 एकड़ में मारुति इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाएगी और 100 एकड़ में सुजूकी मोटरसाइकिल बनाएगी। मारूति उद्योग में करीब 11 हजार तथा सुजूकी के मोटरसाइकिल उद्योग में करीब 3 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देने के लिए बनाए गए कानून के चलते 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को मिलेगा। उपमुख्यमंत्री चौटाला रविवार को खरखौदा की नई अनाज मंडी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां मारूति-सुजुकी का मदर प्लांट स्थापित होगा, जिसके सहारे अनेक छोटी औद्योगिक इकाइयां भी स्थापित होंगी। इस प्रकार रोजगार के अवसरों में और बढ़ोतरी होगी। आगामी 5 वर्षों में खरखौदा को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि फसल खरीद 15 मई तक की जानी थी, किंतु किसानों के हित में अब पुन: मंडियां खोली जाएंगी। एक-एक दाने की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पोर्टल बनाकर किसानों को भी उनकी खराब फसल का ब्योरा अपलोड करने का अधिकार दिया जाएगा। पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। निजी क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून स्वागत योग्य है। जजपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया व चेयरमैन पवन खरखौदा ने उप-मुख्यमंत्री व अन्य का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़, तेलूराम जोगी, पूर्व विधायक रमेश खटक व राज सिंह दहिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।