भिवानी, 16 अगस्त (हप्र)
स्थानीय भीम खेल परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि हम देश पर कुर्बान होने वाले ज्ञात व अज्ञात शहीदों को भुला नहीं सकते। खेल परिसर में पहुंचने से पहले गंगवा स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इस दौरान भिवानी से विधायक घनश्याम दास सर्राफ, उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य और पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने भी अमर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से मिनी भारत की तस्वीर पेश की। वहीं दूसरी ओर मार्च पास्ट मेंं शामिल टुकड़ियों व स्कूली बच्चों ने शानदार परेड व मास पीटी शो का प्रदर्शन किया। परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक सिवानी मनोज कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट की टुकड़ियां राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करते हुए मंच के सामने से गुजरी।