नारनौल (निस) :
जिला के सैनिक बहुल गांव पाथेड़ा में सहित रविपाल सिंह की 16वीं पुण्यतिथि पर प्रजा भलाई संगठन सुप्रीमो समाजसेवी ठाकुर अतरलाल के मुख्य अतिथित्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमुख शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ. प्रवीण यादव ने की। बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र तथा माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि ने शहीद की वीरांगना कुमकुम, माता ओमवती तथा गांव के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। बता दें कि मणिपुर में आप्रेशन हिफाजत के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वीर सैनिक रविपाल सिंह 2 जनवरी 2006 को शहीद हो गए थे।