कुरुक्षेत्र, 17 अगस्त (हप्र)
शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक समिति की ओर से पंजाबी धर्मशाला परिसर में स्वतंत्रता सेनानी शहीद मदन लाल ढींगड़ा का बलिदान दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में यज्ञ का आयोजन किया गया और यज्ञ में पूर्णाहूति डालकर शहीद ढींगड़ा को श्रद्धांजलि दी गई।
नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया और शहीद मदन लाल ढींगड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक समिति के प्रधान एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया।
शहीद मदन लाल ढींगड़ा अल्पायु में ही देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे। आज ऐसे शहीदों के बलिदान के कारण ही भारत आजाद है।
इस अवसर पर इंम्पू्रवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश खुराना, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य परीक्षित मदान, कुलंवत राय छाबड़ा एडवोकेट, मक्खन लाल रल्हन, दीनानाथ अरोड़ा, मंगत मेहता, मधु सूदन बवेजा, सुधीर चुघ, पूर्व पार्षद नरेन्द्र शर्मा निंदी आदि मौजूद रहे।
भाजपा ने दी शहीद मदनलाल धींगड़ा को श्रद्धांजलि
फतेहाबाद (एस) : भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को शहीद मदनलाल धींगड़ा का शहीदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर विधायक दुड़ाराम ने भाग लिया, जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला प्रधान बलदेव ग्रोहा ने की। कार्यक्रम के आयोजनकत्र्ता नगर मंडल प्रधान शम्मी ढींगड़ा रहे। सभी भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने शहीद मदनलाल धींगड़ा की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिला प्रधान बलदेव ग्रोहा ने कहा कि शहीद मदनलाल धींगड़ा देश के पहले शहीद थे। उन्होंने लंदन में लार्ड कर्जन वैली की गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसके बाद हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। उन्होंने कहा कि शहीद मदनलाल धींगड़ा में देशभक्ति कूट-कूटकर भरी हुई थी और वीर सावरकर के संपर्क में आने के बाद उन्होंने देश की आजादी की मुहिम को बढ़ाना आरंभ कर दिया था। ऐसे शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रवीन जोड़ा, सीमा दत्ता, महेश शर्मा, गुरमुख सिंह, राजेश जांगड़ा, डॉ. रणजीत ओड, संतकुमार एडवोकेट, दर्शन नागपाल, राधेश्याम नारंग, सुनील चौधरी, नेहा मित्तल, विद्या रत्ति आदि मौजूद रहे।