बहादुरगढ़, 31 मई (निस)
लाइनपार क्षेत्र के विकास नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही लाइनपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में मायके पक्ष की शिकायत पर मृतका के पति व एक अन्य खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार विकास नगर निवासी प्राची की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गई। उसकी हालत को बिगड़ता देख परिजनों ने उसे संभाला और उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राची की मौत पर मायके पक्ष के लोगों ने पति गौरव पर गंभीर आरोप लगाए है। फिलहाल लाइनपार थाना पुलिस ने शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में पति गौरव व एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।