अम्बाला शहर, 16 मई (हप्र)
विवाह के करीब 10 वर्ष के बाद 2 बच्चों की मां घर से 80 हजार रुपये नगद, जेवरात और बेटे को लेकर रफूचक्कर हो गई। पुलिस को शिकायत देकर एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।
इस संबंध में पुलिस ने दिनेश कुमार निवासी गांव धुराली की शिकायत पर विक्की कुमार वासी गांव सौंडा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। प्राइवेट नौकरी करने वाले दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 2010 में रजनी निवासी जलबेहड़ा से हुआ था। शादी से उसके पास एक बेटी व एक बेटा है। 14 मई को उसकी पत्नी दोपहर के समय घर के किसी भी सदस्य को बतलाये बिना कहीं चली गई है। वह अपने साथ घर में रखे करीब 80000 हजार रुपये, जेवरात, बैंक की पास बुक व सभी कागजात ले गई है, साथ ही बेटे अरब को भी ले गई। उसने अपने परिवार सदस्यों के साथ रजनी व अरब को अपनी रिश्तेदारियों में व आस पड़ोस में काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। उसने आशंका जताई कि सौंडा गांव का रहने वाल विक्की उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर ले गया है।