कैथल, 23 अगस्त (हप्र)
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए के सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को घोषित किए गए सप्ताहांत दो दिवसीय बंद के दूसरे दिन रोजमर्रा की वस्तुओं को अधिकतर दुकानें बंद रही।
प्रशासन द्वारा कल की गई सख्ती का आज व्यापक असर देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से अब रविवार को भी दुकानें खुलने लगी थीं, लेकिन प्रशासन की अपील व नगर परिषद की सख्ती के चलते आज दुकानें बंद रही। केवल आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कैमिस्ट स्टोर, डाक्टर व अन्य जरूरी सामान की दुकानें ही खुली दिखीं।
नगरपालिका सचिव कुलदीप मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शनिवार व रविवार को दुकानें बंद करने के सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। केवल फल, सब्जी, करियाना व दवाइयों की दुकानों को खोलने के आदेश हैं।
शनिवार को कर्मचारियों द्वारा खुली हुई दुकानों को बंद करवाया गया था। रविवार को फिर दो दुकानें खुली मिली, जिससे दुकानों पर चालान करते हुए जुर्माना किया गया।