करनाल, 1 अप्रैल (हप्र)
करनाल शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दोपहिया व भारी वाहनों की बृहस्पतिवार से एंट्री पर रोक से गुस्साये व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को बाजार बंद रखकर विरोध जताया। व्यापारियों व ग्राहकों को अपने वाहनों को पार्किंग में रखना होगा। इसके लिए पहले चरण में पुरानी सब्जी मंडी व पुराने नगर निगम कार्यालय के स्थल पर पार्किंग बनाई है और इनका ठेका भी दे दिया गया है। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में नाकेबंदी के कारण ग्राहक नहीं आ रहे। उन्होंने इस मामले में उपायुक्त से भी मुलाकात की और कहा कि दोपहिया वाहनों को बाजार में आने दिया जाये, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। दुकानदारों ने कहा कि नई व्यवस्था की एक सप्ताह बाद समीक्षा की जाएगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त रहे और शहर की आवाजाही में आम जनता को दिक्कत भी न हो। इसके मद्देनजर पार्किंग से बाजार तक ग्राहकों व दुकानदारों को नि:शुल्क ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है। सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक गुड़ मंडी, दुपट्टा मार्केट, कुंजपुरा रोड, जरनैली कोठी, दयालपुरा गेट, सर्राफा बाजार के क्षेत्र में बैरिकेडिंग की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे सुबह 10 बजे से पहले-पहले अपनी दुकानों पर सामान पहुंचा दें। इसके बाद भारी वाहनों की इस क्षेत्र में एंट्री बंद है।
लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, होगी लाइटिंग
पार्किंग साइट पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरे और लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने कहा कि नो ट्रैफिक जोन, लोगों की सुविधा के लिए किया गया है। इससे व्यापारियों व दुकानदारों को भीड़ से निजात मिलेगी, ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी, सुरक्षा की दृष्टि से ग्राहकों के साथ खुले में कोई चैन स्नैचिंग जैसी वारदात नहीं कर सकेगा, व्यापारियों की बिक्री बढ़ सकेगी। पार्किंग जोन बनाने से सड़कें खुली होंगी, जब सड़कें खुली होंगी दुकानों के सामने सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सारी मार्किट रात को सुंदर दिखाई देगी। डीसी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नो जोन पार्किंग को बनाने का कार्य व्यापारी व दुकानदारों की रजामंदी से किया जा रहा है।