मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कर्नाटक लॉ यूनिवर्सिटी में फरीदाबाद की मान्या को मिला गोल्ड मेडल

बल्लभगढ़, 26 अक्तूबर (निस) फरीदाबाद की मान्या आनंद ने कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। 12वीं कक्षा में डीपीएस स्कूल की टॉपर रह चुकी मान्या ने 105 लॉ कॉलेजों में 74.77 प्रतिशत...
मान्या आनंद
Advertisement

बल्लभगढ़, 26 अक्तूबर (निस)

फरीदाबाद की मान्या आनंद ने कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है। 12वीं कक्षा में डीपीएस स्कूल की टॉपर रह चुकी मान्या ने 105 लॉ कॉलेजों में 74.77 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहकर इस सफलता को हासिल किया।

Advertisement

ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स स्पा विलेज में रहने वाली मान्या ने 12वीं कक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और कर्नाटक लॉ यूनिवर्सिटी के क्रिस अकेडमी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में बीए एलएलबी में दाखिला लिया। उन्होंने हर वर्ष टॉप किया और गोल्ड मेडलिस्ट बनीं। वर्तमान में, वह क्राइम यूनिवर्सिटी एनसीआर में कॉर्पोरेट लॉ से एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं। मान्या का कहना है कि उनका आदर्श पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे हैं और उनका लक्ष्य लॉ के क्षेत्र में विदेशों में भारत का नाम रोशन करना है।

Advertisement
Show comments