रेवाड़ी (हप्र) :
धारूहेड़ा में जनसंपर्क अभियान के दौरान जजपा के जिला प्रधान चौ. विजय सिंह ने हलका प्रधान सरपंच मलखान सिंह की मौजूदगी में अनेक युवाओं को जजपा की सदस्यता दिलवाई। उन्होंने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ता सुरेन्द्र गनमैन के प्रयासों से मीनू, दीपक, संदीप, कार्तिक, सौरभ, अजय, यशपाल, राहुल शर्मा, सुमित रंगा, पंकज रंगा, अमित रंगा एवं रतन कुमार पार्टी की सदस्यता ली। मलखान सिंह ने कहा कि जल्द ही अनेक युवा और ग्रामीण पार्टी का दामन थामेंगे।