पानीपत, 7 सितंबर (एस)
पानीपत नगर निगम क्षेत्र में सफाई का कार्य करने वाली जेबीएम कंपनी के खिलाफ सोमवार को मजदूर संगठन इफ्टू एवं शहर के कई अन्य संगठनों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया।
उन्होंने पानीपत शहर में जेबीएम कंपनी का सफाई का टेंडर रद्द करवाने और पीएमयू का गठन हुए बिना ही करीब 38 करोड़ रूपये की पेमेंट जेबीएम कंपनी को करने वाले तत्कालीन निगम आयुक्त, मेयर व संबंधित निगम अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। सीएम एवं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के नाम नायब तहसीलदार अनिल कौशिक को ज्ञापन सौंपा। इफ्टू के संयोजक एवं आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने बताया कि टेंडर एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार पीएमयू का गठन करना जरूरी है और वही शहर से कूड़ा उठाने वाली कंपनी की मॉनिटरिंग करेगी और उसकी जांच पड़ताल के उपरांत ही जेबीएम कंपनी को पेमेंट होगी। कपूर ने कहा कि आज तक भी इस कंपनी पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है।
क्या कहते हैं कंपनी के इंचार्ज
जेबीएम कंपनी के पानीपत इंचार्ज अतिंद्र सिंह ने कहा कि कंपनी पूरी ईमानदारी के साथ शहर से कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है। कोरोना काल में भी कंपनी के कर्मचारियों ने शहर में सफाई को लेकर कोई कमी नही रहने दी है। वहीं पीएमयू का गठन सरकार की हिदायतों के अनुसार सोनीपत में किया गया है और वहीं से सारे काम की माॅनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जेबीएम कंपनी द्वारा कुछ भी गलत नही किया गया है। उन्होंने कहा कि बेवजह कंपनी पर आरोप लगाना सही नहीं है।