Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसडीओ सहित कई मिले गैरहाजिर

अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र) गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अम्बाला टीम ने आज एसडीओ उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सब डिविजन चौड़मस्तपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां एसडीओ सहित कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र)

गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता अम्बाला टीम ने आज एसडीओ उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सब डिविजन चौड़मस्तपुर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां एसडीओ सहित कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले वहीं जांच के दौरान कई अनियमितताएं सामने आईं। औचक निरीक्षण के दौरान हरमिलाप सिंह एसडीई पब्लिक हेल्थ डयूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे।

Advertisement

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व एसआई हितेंद्र गौतम कर रहे थे। जांच के दौरान स्वयं एसडीओ भी मौजूद नहीं मिले। उनके अलावा कार्यालय में जेई सहित कुल 12 कर्मचारियों में से 5 कर्मचारी ही कार्यालय में हाजिर मिले। जेई सहित 4 कर्मचारी कार्यालय में देरी से पंहुचे। 1 कर्मचारी अवकाश पर पाया गया। कार्यालय का रिकार्ड चेक करने पर 20 अक्तूबर 2023 से 7 फरवरी 2024 तक बिल रिविजन से संबंधित 11 केस, सीएम विंडो पर 4 शिकायतें लंबित पाई गईं। एसडीओ गौतम के विरुद्ध टयूबवेल कनेक्शन जारी न करने के संबंध में 2 शिकायतें, रिपेयर किये हुये सामान के बिलों की राशि का भुगतान न करने बारे और गलत व्यवहार करने बारे 1 शिकायत व टयूबवेल का कनेक्शन रद्द करने के संबंध में 1 शिकायत लंबित पाई गई। जांच में सामने आया कि 1 मार्च 2023 से 23 फरवरी 2024 तक एग्रीकल्चर पम्प-टयूबवेल के नये कनेक्शन के कुल 83 आवेदन प्राप्त हुये लेकिन यह सभी लंबित पाए गए। इसके अलावा 1 अप्रैल 2023 से 23 फरवरी 2024 तक एग्रीकल्चर पंप-टयूबवेल के कनेक्शन में नाम बदलवाने से संबंधित कुल 69 आवेदन प्राप्त हुये। इनमें से 33 आवेदन स्वीकृत किये जाने व 36 आवेदन अस्वीकृत किये जाने पाये गये। टीम को जांच के दौरान 1 अप्रैल 2019 से 23 फरवरी 2024 तक एग्रीकल्चर पंप-टयूबवेल के नये कनेक्शन से संबंधिक कुल 308 आवेदन प्राप्त हुये। इनमें से 5 आवेदन स्वीकृत किये जाना, 69 आवेदन अस्वीकृत किये जाना व 234 आवेदन प्रक्रियाधीन होना पाये गये।

इसी प्रकार 1 अप्रैल 2023 से 23 फरवरी 2024 तक घरेलू बिजली के नये कनेक्शन के कुल 276 आवेदन प्राप्त हुये। इनमें से 97 आवेदन स्वीकृत व 176 अस्वीकृत किये जाने व 3 आवेदन प्रक्रियाधीन होना पाये गये।

उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी जांच रिपोर्ट

चौड़मस्तपुर बिजली एसडीओ कार्यालय में की गई जांच के उक्त आंकड़ों की पुष्टि करते हुए टीम इंचार्ज एसआई हितेंद्र गौतम ने बताया कर्मचारियों ने देरी का कारण किसान आंदोलन के कारण जाम को बताया। जेई ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय में सरकारी कार्य हेतु जाना बतलाया। एसडीओ गौतम, सीएक संजीव कुमार व सुनील कुमार एएसएस कोर्ट केस के संबंध में एलआर कार्यालय पंचकूला जाना बतलाया गया। पूरी जांच रिपोर्ट को कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।

Advertisement
×