पानीपत (एस)
अमृत योजना के तहत बरसत रोड पर मेन सीवरेज लाइन व काॅलोनियों में पीने के पानी की पाइपलाइन डालने के कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को बरसत रोड स्थित इंदिरा विहार काॅलोनी मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर व पार्षद पवन वाल्मीकी ने नारियल तोड़कर किया।सांसद संजय भाटिया व विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि इस सीवरेज लाइन के डालने से जहां दर्जनों काॅलोनियों को लाभ मिलेगा।