चंडीगढ़, 7 सितंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश में कई बड़ी औद्योगिक इकाइयां बंद हो गई हैं। ईज ऑफ डुइंग बिजनेस के ताजा आंकड़ों ने सरकार की पोल खोल दी है। सोमवार को जारी बयान में किरण ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर बढ़कर करीब 34 प्रतिशत हो गई है। 75 फीसदी नौकरी आरक्षित करने को ‘जुमला’ बताते हुए उन्होंने युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया।