महेन्द्रगढ़ (निस) :
गांव सिसोठ में एक व्यक्ति ने भूलवश खांसी की दवाई की जगह कीटनाशक पी लेने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । पुलिस को दी शिकायत में गांव सिसोठ निवासी संदीप ने बताया कि उसका छोटा भाई सुधीर खेतीबाड़ी का कार्य करता था। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे उसने घर में रखी कीटनाशक दवाई को खांसी की दवाई समझकर पी लिया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे को सुधीर ने गुरूग्राम में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई संदीप के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।