चंडीगढ़, 28 दिसंबर (ट्रिन्यू)
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे से बचने के लिए प्रदेश के लोगों को खुद ही सावधानी बरतते हुए इंतजाम करने होंगे। कोई भी व्यक्ति सरकार के भरोसे रहने की भूल न करे। ट्रिपल इंजन की इस सरकार को लोगों की जान-माल की कोई परवाह नहीं है, इसे सिर्फ मार्केटिंग करनी आती है। अभी तक प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने भी किसी तरह की अतिरिक्त तैयारी नहीं की हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि प्रदेश सरकार के दो इंजन भाजपा और जजपा हैं तो तीसरा इंजन इनकी ही केंद्र सरकार है। इन तीनों के पास अपनी खुद ही मार्केटिंग के अलावा कोई अन्य काम नहीं बचा है। इस मार्केटिंग के चक्कर में ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन कर अचानक से उपलब्ध बेड की संख्या को गिनना शुरू कर दिया। लेकिन, उन्हें यह ध्यान नहीं रहा कि जब तीसरी लहर पीक पर होगी तो लोगों को दूसरी लहर की तरह बेड भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की जितनी आबादी है, उस लिहाज से बेड की उपलब्धता नहीं हो पाई है। जो बेड की संख्या बताई गई, उसमें सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों के बेड भी शामिल है।