सोनीपत, 29 मार्च (हप्र)
भारतीय सेना में मेजर जनरल दिनेश हुड्डा मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई, सोनीपत पहुंचे और वहां विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने स्कूल के छात्रों को सेना में सेवा के लिए भी प्रेरित भी किया। मूल रूप से रोहतक के किलोई गांव के रहने वाले दिनेश हुड्डा राई स्पोर्ट्स स्कूल के पासआउट हैं। वर्ष 1985 के दौरान स्कूल में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए उन्होंने हॉस्टल, क्लास रूम के अलावा खेल मैदानों का भी दौरा किया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल एंड डायरेक्टर कर्नल अशोक मोर ने उनका स्वागत किया। जनवरी-1985 में दिनेश हुड्डा ने नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वाइन की। 1988 में कमीशन पूरा करने के बाद वे पंजाब रेजिमेंट में गए।
स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद के दौरान उन्होंने भारतीय सेना से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सेना के प्रति जागरूक किया और उनका आह्वान किया कि वे भी सेनाओं में शामिल होने के लिए तैयारी करें। इसके बाद स्कूल में चल रही नेशनल कबड्डी गेम्स देखने पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।