रोहतक, 7 फरवरी (निस/हप्र)
तीन कृषि कानूनों के विरोध में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर 11 फरवरी को सर्वखाप किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तर भारत की सभी खाप पंचायतें और किसान यूनियनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी सर्वखाप सर्वजातीय युवा पंचायत के अध्यक्ष सतीश राठी ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों पर अपनाई जा रही हठधर्मिता का किसान अच्छे से जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। उन्होंने का कि इसी कड़ी में युवाओं को लगातार जोड़ा जा रहा है तथा इस आंदोलन को निर्णायक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सर्वखाप किसान सम्मेलन में किसानों के लिए पद त्याग करने वाले नेताओं के सम्मानित किया जाएगा। साथ ही किसान विरोधी मानसिकता रखने वाले भाजपा-जजपा नेताओं के खिलाफ ठोस निर्णय लिए जाएंगे।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेशाध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान, महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, धनखड़ खाप के प्रधान डा. ओमप्रकाश धनखड़, नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल, सिवाच खाप के प्रधान रणबीर सिवाच, देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल मौजूद थे।