सोनीपत, 23 फरवरी (निस)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की टीम ने लीग मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की टीम उपविजेता रही।
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में 58 विश्वविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के खेल निदेशक व प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. विरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि सेमीफाइनल में हुए लीग मैचों के आधार पर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की टीम ने तृतीय व सीसीएसयू, मेरठ की टीम ने चतुर्थ स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजक सचिव ने बताया कि सेमीफाइनल में पहले लीग मैच में मदवि, रोहतक की टीम ने पंजाबी विवि, पटियाला को 4-1 से पराजित किया। लीग का दूसरे मैच में पंजाब विवि, चंडीगढ़ की टीम ने सीसीएसयू, मेरठ को 4-1, लीग के तीसरे मैच में पंजाब विवि, पटियाला की टीम ने पंजाब विवि, चंडीगढ़ की टीम को 4-1, चौथे में मैच में मदवि, रोहतक ने सीसीएसयू,मेरठ को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित किया। लीग का पांचवे मैच में पंजाब विवि, पटियाला की टीम ने सीसीएसयू, मेरठ को 5-0 से पराजित किया। अंतिम मैच में मदवि, रोहतक की टीम ने पंजाब विवि,चंडीगढ़ की टीम को 5-0 से पराजित किया।