गुहला चीका, 17 सितंबर (निस)
विश्वकर्मा मंदिर चीका में भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण व वेद हवन-यज्ञ से किया गया। जयंती समारोह में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की व अध्यक्षता बाबा करतार सिंह गुहला वालों ने की।
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व के पहले इंजीनियर थे और आज का विश्वकर्मा समाज इन्हीं की देन हैं। सांसद सैनी ने कहा कि हमारे ग्रंथों के अनुसार विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र थे। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के दिए कौशल से ही दुनिया में सुंदर भवनों, महलों व दूसरे प्रकार के निर्माण संभव हो पा रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान रामदिया जांगड़ा, सोहनलाल धीमान, ओम प्रकाश सैनी, हजूर सिह भर्मी, संजय सैनी, लक्ष्मण दास जांगड़ा, रामफल जांगड़ा, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमृतलाल जांगड़ा, देवराज जांगड़ा, सुखपाल जांगड़ा भी मौजूद रहे।