Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हथियारबंद बदमाशों ने श्रमिक पर कार चढ़ाई, मौके पर मौत

Looted a trolley-tractor full of wheat, abandoned it after colliding with a liquor shop

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गोहाना के गांव कोहला के निकट बदमाशों द्वारा लूटे गए ट्रैक्टर की टक्कर में क्षतिग्रस्त हुआ शराब ठेके का शटर।-हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 17 अप्रैल (हप्र) : कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार देर रात श्रमिक पर कार चढ़ाई और क्षेत्र में जमकर आतंक बरपाया। बदमाशों ने गांव घड़वाल में बस स्टैंड के निकट श्रमिक की कार से कुचलकर हत्या कर दी। उसे कार से तीन बार कुचला गया और फरार हो गए। उसके बाद तीन किलोमीटर दूर गांव कोहला में हथियारों के बल पर किसान से गेहूं से भरी ट्रैक्टर व ट्राली लूट ली।

ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भागे

बाद में बदमाश कुछ दूर ट्राली को छोड़कर ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले। रास्ते में एक बाइक सवार को ट्रैक्टर की टक्कर मारकर घायल कर दिया और उसके बाद ट्रैक्टर शराब ठेके में जा टकराया। बदमाश ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर कार से फरार हो गए। बरोदा थाना में श्रमिक के भाई और किसान की शिकायत पर केस दर्ज किए गए। तीनों घटनाओं में एक ही स्विफ्ट कार में सवार बदमाशों के शामिल होने का अंदेशा मानकर पुलिस जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

Advertisement

तीन बार कार से कुचला

गांव घड़वाल के सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई नरेश के साथ मजदूरी करते हैं। बुधवार रात करीब 11 बजे दोनों ने खाना खाया। उसके बाद नरेश बाइक लेकर बीड़ी व माचिस खरीदने के लिए गांव के बस स्टैंड की तरफ चल पड़ा। उसी समय गांव की तरफ से एक स्विफ्ट कार आई और नरेश को सीधी टक्कर मारी। उसका भाई जमीन पर गिर पड़ा तो कार सवारों ने उसके ऊपर से कार उतार दी गई। वह चिल्लाकर उस तरफ भागता हुआ गया, बदमाशों ने कार को पीछे करके उसके भाई के सिर के ऊपर से उतार दिया। कार को थोड़ा आगे करके तीसरी बार उसके भाई के ऊपर चढ़ाया गया। इसके बाद बदमाश कार लेकर फरार हो गए।

Advertisement

श्रमिक पर कार चढ़ाई, केस दर्ज

परिजन नरेश को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूलसिंह राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश की लगभग पांच साल पहले शादी हुई थी और बच्चा नहीं है। सुरेश की शिकायत पर केस दर्ज किया गया।

गांव कोहला में किसान से गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटी

बदमाश घड़वाल में वारदात को अंजाम देकर गांव कोहला की तरफ गए। गांव घड़वाल के किसान साहिल ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात को वह ट्राली में गेहूं भरकर ट्रैक्टर के साथ अनाज मंडी गोहाना ले जा रहा था। जब वह अपने गांव से लगभग तीन किलोमीटर दूर गांव कोहला में बनवासा मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से एक स्विफ्ट कार आई। बदमाशों ने कार को अड़ाकर ट्रैक्टर रुकवा लिया। कार से दो बदमाश हथियार लेकर उतरे। वह डर के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली के छोड़कर कोहला की तरफ भाग गया। बदमाश ट्रैक्टर और ट्रॉली को लेकर फरार हो गए। बाद में कुछ दूरी पर गेहूं से भरी ट्रॉली खड़ी मिली। बदमाश ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले।

शराब ठेके से भिड़ा मिला ट्रैक्टर

पुलिस जांच में सामने आया कि कोहला गांव में सरकारी स्कूल के पास ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में कोहला गांव का बाइक सवार जोगेंद्र घायल हो गया। यहां से लगभग 200 मीटर दूर नूरन खेड़ा रोड पर ट्रैक्टर सड़क किनारे शराब ठेके में भिड़ा मिला। टक्कर से ठेके का शटर टूट गया था। बदमाश ट्रैक्टर फंसने पर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। साहिल द्वारा सूचना देन पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया। सीआईए गोहाना की टीम और एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि गांव कोहला और घड़वाल में हुई घटनाओं को कार सवार युवकों ने अंजाम दिया है। इन घटनाओं में अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

महिपाल, प्रभारी, बरोदा थाना

Advertisement
×